बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR AIRPORT NEWS – पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू करने के काम में आई तेजी, टर्मिनल बिल्डिंग के बाद रोड, टैक्सी-वे का टेंडर जारी

BIHAR AIRPORT NEWS – पूर्णिया एयरपोर्ट को शुरु करने के लिए काम में तेजी आ गई है। नए साल में यहां टर्मिनल बिल्डिंग, सड़क के बाद अब चार नए कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया है। जिसकी लागत करोड़ों की बताई गई है।

BIHAR AIRPORT NEWS – पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू करने के काम में आई तेजी, टर्मिनल बिल्डिंग के बाद रोड, टैक्सी-वे का टेंडर जारी

PURNIA – बिहार में पूर्णिया उन शहरों में शामिल है, जहां एयरपोर्ट शुरू होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने की दिशा में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया में जल्द एयरपोर्ट शुरू करने के लिए कुछ जरुरी सुविधाओं को लेकर टेंडर जारी किए गए हैं। 

एप्रन, टैक्सीवे, जीएसई और रोड के लिए टेंडर

 पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव के चार कार्यों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। जिनमें एप्रन, टैक्सीवे, जीएसई और रोड के लिए नया टेंडर जारी हुआ है। इन कार्यों पर 42.55 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी। चार महीने में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। टेंडर में बोली जमा करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी है। 11 फरवरी को बोली खोली जाएगी। 

टर्मिनल बिल्डिंग के लिए पहले जारी हुआ था टेंडर

इससे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर जारी किया गया था। तकनीकी खामी के बाद इसका री-टेंडर किया गया। 44 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन के लिए 31 जनवरी तक अवार्ड होने की संभावना जताई जा रही है।

मुख्य सड़क से जुड़ने के लिए चार लेन की सड़क

पूर्णिया एयरपोर्ट को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए गोवासी से हवाई अड्डा के सिविल एनक्लेव तक चार लेन की सड़क बनाने के लिए निविदा प्रकाशित की गई।  गोवासी से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव तक बनने वाली फोरलेन सड़कर की लंबाई 930 मीटर होगी। इस सड़क के निर्माम कार्य पर 14.35 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। 

निविदा का वित्तीय बिड 17 जनवरी को खोला गया। तुलनात्मक विवरणी तैयार कर विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता को विभाग से पहले चरण की निविदा पूरी कर तुरंत चयनित एजेंसी से कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। 

Editor's Picks