बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : केनरा बैंक की नई शाखा का बड़हिया में हुआ उद्घाटन, लखीसराय जिले के लोगों को अब मिलेगा बैंकिंग की कई सुविधाएं का लाभ

केनरा बैंक ने बिहार में अपनी शाखाओं के विस्तार के क्रम में लखीसराय जिले में एक और शाखा की शुरुआत की है. जिले के बड़हिया में केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन महाप्रबंधक अरुण कुमार ने फीता काटकर किया.

Canara Bank Barhiya
Canara Bank Barhiya- फोटो : news4nation

Bihar News : बड़हिया में केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन महाप्रबंधक अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। नई शाखा में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं, जैसे कि खाता खोलना, ऋण, क्रेडिट कार्ड, आदि प्रदान की जाएंगी।


महाप्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि केनरा बैंक बड़हिया के निवासियों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी इस नई शाखा के माध्यम से हम बड़हिया और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।


बड़हिया में पहले से ही स्टेट बैंक, यूको बैंक, और ग्रामीण बैंक की शाखाएं मौजूद हैं। केनरा बैंक की नई शाखा के उद्घाटन से बड़हिया और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को बैंकिंग सेवाओं की सुविधा मिलेगी।


1906 में खुला केनरा बैंक

केनरा बैंक भारत की एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक है। भारत में इसकी स्थापना 1906 में अम्मेम्बल सुब्बा राव पई ने की.  इस नाते यह भारत के सबसे पुराने भारतीय बैंकों में से एक है। केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में है.  केनरा बैंक, विदेशी मुद्रा व्यापार करने के लिए आवश्यक बल देने के विशेष रूप से निर्यात और अनिवासी भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसके विभिन्न विदेशी विभागों के कामकाज की निगरानी के लिए, 1976 में अपने अंतर्राष्ट्रीय प्रभाग की स्थापना की। बैंक की अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति, लंदन, हांगकांग, मास्को, शंघाई, दोहा और दुबई जैसे केन्द्रों मे है। व्यापार के संदर्भ में यह एक भारत के सबसे बडे़ राष्ट्रीयकृत बैंको में से एक है, जिसका कुल कारोबार 598,033 करोड़ रुपयों का है। 


लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 




Editor's Picks