बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA HIGHCOURT - हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 46 लाख का जुर्माना, 60 हजार लीटर इथेनॉल बहानेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई का दिया आदेश

PATNA HIGHCOURT - शक्ति और पद का दुरुपयोग कर अधिकारियों 60 हजार लीटर इथेनॉल तेल बहा दिया। जिसे हाईकोर्ट ने गंभीर मामला मानते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही हुए नुकसान को लेकर 47 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

PATNA HIGHCOURT - हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया 46 लाख का जुर्माना, 60 हजार लीटर इथेनॉल बहानेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई का दिया आदेश

PATNA - पटना हाईकोर्ट ने पद का दुरुपयोग किये जाने पर राज्य सरकार के दोषी कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। वही राज्य सरकार को लगभग 46 लाख रुपये देने का आदेश दिया। साथ में बेवजह केस दायर करने और क्षतिपूर्ति के रूप एक लाख रुपये देने का आदेश दिया। जस्टिस पीबी बजंथरी और जस्टिस शशि भूषण प्रसाद सिंह की खंडपीठ ने राउल निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद दी।

कोर्ट ने कहा कि अधिकारी अपनी शक्ति और पद का दुरुपयोग किये है और कथित गलत कार्यों से राज्य के खजाने को हानि हुई है। कोर्ट ने आदेश की प्रति प्राप्त होने की तिथि से छह माह के भीतर दोषी कर्मियों के खिलाफ आरोप तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही आरंभ कर समाप्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही कोर्ट ने छह माह बाद कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाईयों का पूरा रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

इथेनॉल से भरे टैंकर को किया था जब्त

ये मामला इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुजफ्फरपुर स्थित भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड  से इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के तहत लगभग साठ हजार लीटर 'इथेनॉल'  की खरीदने का था, जिसे मोतिहारी स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन तक ले जाना था। सारी कागजी खानापूर्ति होने के बाद पंजीकृत दो टैंकरों में सामग्री अपलोड कर दी गई। प्रत्येक टैंकर में तीस हज़ार लीटर 'इथेनॉल' भरा हुआ था। जब यह ट्रांज़िट में था, तो वाहन को तीन घंटे के भीतर पिपरा कोठी पुलिस ने जब्त कर लिया और थाना कांड संख्या 88/2024 दर्ज कर लिया गया। 

एक अन्य वाहन अर्बन क्रूजर, चार पहिया वाहन को भी पुलिस अधिकारियों ने जब्त कर लिया और बताया कि चार पहिया वाहन से 155 लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद की गई हैं। आवेदकों की ओर से दोनों टैंकरों को छोड़ने और पिपरा कोठी थाना में दर्ज प्राथमिकी में किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं करने की गुहार कोर्ट से लगाई। 

पद का दुरुपयोग करने का आरोप

कोर्ट ने माना कि इथेनॉल ले जाने में किसी तरह की कोई कानूनी अड़चनें नहीं थी। इसके बावजूद अधिकारियों ने अपने पद और शक्ति का दुरुपयोग कर टैंकरों को जब्त किया और साठ हजार लीटर इथेनॉल को नष्ट कर दिये।इसे वापस नहीं किया जा सकता है।

दो महीने में चुकाए कंपनी का पैसा

कोर्ट ने सरकार को आठ सप्ताह  के भीतर निपटाए गए इथेनॉल के मूल्य 45,44,800/- (पैंतालीस लाख चौवालीस हजार आठ सौ रुपये) चुकाने का आदेश दिया।साथ ही आवेदक को अनुचित कठिनाई और मानसिक पीड़ा पहुँचाने व बेवजह मुकदमे बाजी करने के लिए बतौर क्षतिपूर्ति एक लाख रुपये का भुगतान इथेनॉल के मूल्य के साथ vh करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने दोनों टैंकरों को आवेदक के पक्ष में तुरंत छोड़ने का आदेश दिया। इस मामलें की सुनवाई जून, 2025 में की जाएगी।

Editor's Picks