N4N DESK - भारत में बुलेट ट्रेन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद से मायानगरी मुंबई के बीच शुरू होनेवाले बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक बिछाने के साथ स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। माना जा रहा है कि 2026 से भारत में बुलेट ट्रेन शुरू हो जाएगी। इन सबके बीच रेलवे ने बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे आनंद स्टेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें स्टेशन की खूबसूरती को दिखाया गया है।
रेलवे मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर के दृश्य दिखाए गए है। जिसमें बाहर से जहां रेलवे स्टेशन के लुक को और मॉर्डन बनाया गया है। वहीं आंदर से स्टेशन में बनी सीढ़ियां और एस्कीलेटर को भी दिखाया गया है। जबकि ड्रोन व्यू में पूरे आनंद स्टेशन का नजारा देखने को मिलता है। यह स्टेशन जल्द ही बनकर तैयार होगा।
X पर @RailMinIndia ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- अटूट प्रगति के साथ आगे बढ़ते हुए, गति और उन्नत रेल इन्फ्रा की आधुनिक स्वर की समता गुजरात में आकार लेते हुए आनंद बुलेट ट्रेन स्टेशन।
Marching ahead with unwavering progress, the modern symphony of speed and advanced Rail infra takes shape at Anand #BulletTrain Station, Gujarat pic.twitter.com/HVcKJOx0XS
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 5, 2025
अब स्टेशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जिसमें कुछ लोग बुलेट ट्रेन में नौकरी की डिमांड कर रहे हैं। वहीं वहीं कुछ लोग बुलेट ट्रेन स्टेशन की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि सर बुलेट ट्रेन कब से चलेगी? दूसरे ने लिखा कि अच्छा काम करते रहिए और ऐसे लोगों को नजरअंदाज करिए जो इस वर्ल्ड क्लास सुविधा के खिलाफ है।
बिहार में चलेगी बुलेट ट्रेन
गुजरात और महाराष्ट्र के बाद दूसरा बुलेट ट्रेन वाराणसी से कोलकात्ता के बीच चलाया जाएगा। जिसमें बिहार में पांच शहरों में स्टेशन बनाए जाने हैं। यह ट्रेन वाराणसी (यूपी), बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना, गया (बिहार), कोडरमा, धनबाद (झारखंड), आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, दानकुनी समेत कई स्टेशनों के लिए प्रस्तावित है। बुलेट ट्रेन की औसत स्पीड 280 किलोमीटर घंटा से अधिक होगी।