BUXAR - बक्सर से टाटा नगर जा रही एक्सप्रेन ट्रेन के जनरल बोगी में आग लग गई। जिसके बाद बोगी में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया और यात्री गाड़ी से कूदने लगे। बाद में दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं बोगी को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया।
घटना पुरुलिया के निकट छर्रा स्टेशन की है। जहां बक्सर से टाटानगर जा रही 14184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में बने बाथरूम से धूआं निकलना शुरू हुआ। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं आग को देखने के बाद यात्री भागने लगे। वहीं आग की लपटों को देख कुछ लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को छर्रा स्टेशन पर रोक दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने वहीं पुरुलिया से तुरंत राहत ट्रेन के साथ दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू पाना कठिन हो रहा था। रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका और आग बुझाने में सफलता मिल सकी।
रेलवे ने घटना की जांच शुरू की
रेलवे ने आग लगने की वजह के वास्तविक कारण को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है. रेलवे ने आग बुझाने और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को टाटानगर की ओर रवाना कर दिया गया, जबकि जले हुए कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया