TRAIN ACCIDENT - बर्निंग ट्रेन बनने से बची बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरा तफरी, ट्रेन से कूदकर भागे

TRAIN ACCIDENT - बक्सर से टाटानगर आ रही ट्रेन संख्या 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। बुधवार की दोपहर पुरुलिया से पहले छर्रा स्टेशन के पास चलती ट्रेन में आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया।

TRAIN ACCIDENT - बर्निंग ट्रेन बनने से बची बक्सर-टाटानगर एक्

BUXAR - बक्सर से टाटा नगर जा रही एक्सप्रेन ट्रेन के जनरल बोगी में आग लग गई। जिसके बाद बोगी में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया और यात्री गाड़ी से कूदने लगे। बाद में दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं बोगी को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया।

घटना पुरुलिया के निकट छर्रा  स्टेशन की है। जहां बक्सर से टाटानगर जा रही 14184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में बने बाथरूम से धूआं निकलना शुरू हुआ। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं आग को देखने के बाद यात्री भागने लगे। वहीं आग की लपटों को देख कुछ लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को छर्रा स्टेशन पर रोक दिया। 

NIHER

वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने वहीं पुरुलिया से तुरंत राहत ट्रेन के साथ दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू पाना कठिन हो रहा था। रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका और आग बुझाने में सफलता मिल सकी।

Nsmch

रेलवे ने घटना की जांच शुरू की

रेलवे ने आग लगने की वजह के वास्तविक कारण को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है. रेलवे ने आग बुझाने और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को टाटानगर की ओर रवाना कर दिया गया, जबकि जले हुए कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया