PATNA – 70TH BPSC परीक्षा में अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है। ऐसे में जहां अभ्यर्थी अपनी तैयारियों के रिविजन में जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार लोक सेवा आयोग ने भी परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।
एक घंटे पहले बंद हो जाएगी सेंटर में इंट्री
परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 70TH BPSC परीक्षा के लिए सभी जिलों में 912 केंद्र बनाये गये है. परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9:30 बजे से शुरू हो जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11 बजे तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रहेगा बैन
जहां परीक्षा होनी है, वहां मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वाच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित रहेगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा। इसी तरह मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर परीक्षा कक्ष में लेकर जाना और इस्तेमाल करना वर्जित है। इस्तेमाल करने पर एक तिहाई अंक दंड के रूप में काटे जायेंगे.
लग सकता है पांच साल का प्रतिबंध
कदाचार में लिप्त पाये जाने, परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर इस परीक्षा सहित अगले पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जायेगा. परीक्षा से संबंधित भ्रामक, सनसनीखेज अफवाह फैलाने पर तीन साल के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
लॉटरी से होगा प्रश्न पत्र का सेलेक्शन
परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी निकाली जायेगी. इसके बाद सभी डीएम को बताया जायेगा. लॉटरी में जो सेट का प्रश्न-पत्र निकलेगा उसी प्रश्न पत्र से परीक्षा होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तीन स्तर की जांच व्यवस्था जारी रहेगी।
25 हजार कैमरे से होगी निगरानी
परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त बनाने के लिए 25 हजार सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक व आइरिस की भी जांच होगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर भी आयेंगे। इससे भी उनकी जांच होगी।