बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar University: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मिली UGC से मान्यता, इस दिन से शुरू होगा नामांकन

NOU gets recognition from UGC

Bihar University: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। University Grants Commission (UGC) यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नालंदा ओपने यूनिवर्सिटी को मान्यता दे दी है। मंगलवार को UGC ने NOU को मान्यता दे है। अब एनओयू में जल्द ही छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार की माने तो दुर्गा पूजा के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

अगर तारीख की बात करें तो संभवतः 14 या 15 से एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। बता दें कि, पूरे दो वर्षों के बाद एनओयू को यूजीसी से मान्यता मिली है। साथ ही यूजीसी ने अब एडमिशन की प्रक्रिया शुरु करने की इजाजत भी दे दी है। विश्वविद्यालय को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। दरअसल, बिहार के गरीब छात्र-छात्रों का कम राशि में एनओयू में नामांकन होता आया है। ऐसे में विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया रुकने से छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।


इसका सत्र भी नियमित है। यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने नामांकन की अनुमति दे दी है। इसबार कुल 59 प्रोग्राम में एडमिशन एनओयू लेगा। इसमें यूजी स्तर के 20 विषय में चार साल का स्नातक होगा। वहीं, पीजी में 30 विषय में नामांकन की अनुमति मिली है। इसमें से पीजी स्तर के 19 कोर्स साइंस आधारित है।

विश्वविद्यालय कुलपति ने  बताया कि लगभग सभी कोर्सों में नामांकन के लिए मंजूरी मिली है। नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना में भी ऑफलाइन आवेदन के लिए कुछ सेंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए जल्द निर्णय लिया जाएगा। दो वर्षों के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रही है। इस कारण विश्वविद्यालय के सभी नोडल केंद्रों पर नामांकन होगा।

Editor's Picks