बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में होगी सरकारी टीचरों की बंपर बहाली, 80 हजार सीटों पर निकली वैकेंसी , जानें कब तक आएगा नोटिफिकेशन?

Bihar teacher news: BPSC ने पहले, दूसरे, और तीसरे चरण के माध्यम से 2.81 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियाँ निकाली थीं, जिनमें से 2.55 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है।

 बिहार में होगी सरकारी टीचरों की बंपर बहाली, 80 हजार सीटों पर निकली वैकेंसी , जानें कब तक आएगा नोटिफिकेशन?
बिहार में होगी सरकारी टीचरों की बंपर बहाली- फोटो : freepik

Bihar teacher news: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के जरिए 80 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर बहाली की योजना बनाई है। इस चरण में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में खाली रह गए 21,397 पदों को भी शामिल किया जाएगा। वर्तमान में तीसरे चरण (टीआरई-3) के पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। चौथे चरण के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किए जाने की संभावना है।

भर्ती प्रक्रिया की स्थिति

BPSC ने पहले, दूसरे, और तीसरे चरण के माध्यम से 2.81 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियाँ निकाली थीं, जिनमें से 2.55 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। अब शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षाधिकारियों को खाली पड़े पदों का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया है। जब यह डेटा विभाग के पास आ जाएगा, तो चौथे चरण की भर्ती के लिए वैकेंसी की अधिसूचना जारी की जाएगी।

चौथे चरण में कौन से पद शामिल होंगे?

चौथे चरण के तहत विशेष रूप से गणित, संगीत, और खेल शिक्षकों के करीब 11 हजार पदों को भरा जाएगा। इसमें कक्षा 1 से 5वीं, 6 से 8वीं, और 9 से 12वीं तक के शिक्षक पद शामिल होंगे। इसके अलावा, एससी-एसटी विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में भी खाली पदों को भरा जाएगा। यह प्रक्रिया तीसरे चरण की भर्ती के पूरी होने के बाद शुरू होगी।

सैलरी का विवरण

प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5वीं तक): कुल सैलरी ₹48,880 प्रति माह (भत्तों सहित)

मिडिल स्कूल शिक्षक (कक्षा 6 से 8वीं तक): कुल सैलरी ₹54,370 प्रति माह

सेकेंडरी स्कूल शिक्षक (कक्षा 9 से 10वीं तक): कुल सैलरी ₹59,860 प्रति माह

BPSC चौथे चरण की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करेगा, जिससे राज्य में शिक्षक पदों की बड़ी संख्या में बहाली की जाएगी।

Editor's Picks