बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Exam Alert: पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए बीएन मंडल विश्वविद्यालय तैयार, 19 नवंबर से शुरू होगा एग्जाम

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) ने स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

bnmu

मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) के परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा कार्यक्रम, तिथि और सेंटर लिस्ट को दीपावली और छठ पर्व की छुट्टियों से पहले ही जारी कर दिया गया था। यह परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होगी और 2 दिसंबर को समाप्त होगी। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।


चार ग्रुप में बांटे गए हैं स्नातकोत्तर के विषय

परीक्षा की सुगमता के लिए स्नातकोत्तर के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है:

  • ग्रुप ए: भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भूगर्भशास्त्र, सांख्यिकी, गृह विज्ञान, और दर्शनशास्त्र।
  • ग्रुप बी: भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गणित, संगीत, और एंथ्रोपॉलजी।
  • ग्रुप सी: इतिहास, राजनीति विज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र, वाणिज्य, एलएसडब्ल्यू, और एआईएच।
  • ग्रुप डी: मनोविज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, और मैथिली।


दो पाली में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप सी के विषयों की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप बी और ग्रुप डी के विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।


नॉर्थ कैंपस में स्थित परीक्षा भवन बनेगा मुख्य केंद्र

बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन हॉल को स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर परीक्षा का एकमात्र केंद्र बनाया गया है। यहां बीएनएमयू के सभी स्नातकोत्तर विभागों के अलावा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा, पीजी सेंटर सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा, एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा और बीएसएस कॉलेज सुपौल के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने सभी छात्रों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले सभी छात्रों का वैध पहचान पत्र और प्रवेश पत्र जांचा जाएगा

Editor's Picks