बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

bpsc 69th result - दृष्टिबाधित रवि राज बना राजस्व अधिकारी, मां की आंखों में आने लगा आंसू, फूट-फूट कर रोई

bpsc 69th result - 69TH BPSC परीक्षा में नवादा के दृष्टिबाधित युवक को भी सफलता मिली है। शहर के नवीन नगर निवासी रवि रंजन ने राजस्व पदाधिकारी के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने घर पर रहकर अपनी तैयारी की।

    bpsc 69th result - दृष्टिबाधित रवि राज बना राजस्व अधिकारी, मां की आंखों में आने लगा आंसू, फूट-फूट कर रोई
मां और परिवार के साथ रवि।- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - बिहार के नवादा के बेटे ने अपनी हौंसले को मजबूत रखते हुए एक बेहतर मुकाम पाया है. यहां शहर के नवीन नगर मोहल्ला निवासी रंजन कुमार सिन्हा का दृष्टिबाधित पुत्र रवि राज राजस्व पदाधिकारी पद पर चयनित हुए हैं। जिसके बाद घर में जश्न का माहौल है। वह मूलत: अकबरपुर प्रखंड के महुली गांव के रहने वाले हैं। 

स्टेट टॉपर रह चुके हैं रवि

रवि के पिता किसान हैं। रवि राज दृष्टबाधित वर्ग में स्टेट टॉपर हुए हैं और राजस्व अधिकारी बनकर घर-परिवार का नाम रौशन किया। रवि ने दयाल पब्लिक स्कूल से मैट्रिक पास की। इसके बाद सत्येंद्र नारायण सिंह इंटर स्कूल से इंटर और सीताराम साहू कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में परीक्षा उत्तीर्ण की। 

घर पर रहकर की बीपीएससी की तैयारी

घर पर ही रहकर बीएससी की तैयारी की। 8 से 10 घंटा लगातार पढ़ाई करते रहे और आज यह कामयाबी हासिल की। फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। उसकी इस सफलता के बाद परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। 

मां के छलके आंसू

अपने माता-पिता की सपनों को पूरा किया है. पूरे गांव में जश्न का माहौल है. बेटा की सफलता पर मां का आंख से आंसू गिरने लगा और अपने बेटे की दर्द को बयां करने लगी.

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Editor's Picks