BPSC 70th Prelims Exam: अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Prelims Exam) के दौरान हुए हंगामे और प्रश्न पत्र चोरी के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के घर से परीक्षा हॉल से गायब प्रश्न पत्र का बंडल और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तारी में पुलिस की कार्रवाई
अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आरोपित छात्र के घर से 12 प्रश्न पत्र वाला बंडल बरामद किया गया। इस मामले की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) अतुलेश झा ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
घटना का विवरण: अज्ञात लोगों ने मचाया हंगामा
13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा के दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर हंगामा किया।हंगामे के कारण अन्य परीक्षार्थियों को व्यवधान का सामना करना पड़ा। दंडाधिकारी प्रवीण कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आवेदन दिया।
कैमरों से खुला मामला
मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन किया।क्लोज सर्किट कैमरों के फुटेज की जांच के बाद मुख्य आरोपित की पहचान की गई। आरोपित मनीष कुमार, सुपौल जिले के जगतपुर निवासी संजय कुमार झा का पुत्र है, जो पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था।
बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग
अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूरे राज्य में नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए। हंगामे के बाद केवल बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद की गई है, जो जनवरी में दोबारा आयोजित होगी। बता दें कि पुलिस की तत्परता और एसआईटी टीम की सक्रियता से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। इससे परीक्षा प्रक्रिया में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की उम्मीद बढ़ी है।