PATNA - 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। एक के बाद कई कोचिंग संचालकों सहित सूबे के बड़े नेता इन अभ्यर्थियों से मिल चुके हैं और उनकी मांगों का समर्थन कर चुके हैं। वहीं इन अभ्यर्थियों को लेकर जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षा रद कराने के लिए कुछ लोग गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका नेतृत्व करने वाले अधिकांश परीक्षार्थी हैं ही नहीं।
परीक्षार्थियों को उकसा रहे
जिला प्रशासन का आरोप है कि कुछ लोग आधारहीन अफवाह फैलाकर परीक्षार्थियों को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं। वे आरोप-प्रत्यारोप कर लोगों को भड़का रहे हैं और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार शाम कुछ उपद्रवी तत्वों ने गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ बदसलूकी की और तोड़फोड़ किया।
मामले में पटना डीएम ने कहा कि छात्रों को भड़काने, अफवाह फैलाने में कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने, लोगों को उकसाकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आधा दर्जन कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई
इनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएस गुरु सुजीत, ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलिप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार आदि शामिल हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि बीती रात हुए तोड़फोड़ की घटना में तीन प्रदर्शनकारी चोटिल हुए हैं। जिनमें पूर्वी चंपारण के राहुल कुमार, वैशाली के आशुतोष आनंद एवं सुनामी गुरु उर्फ सुजीत पीएमसीएच में भर्ती हुए हैं। उनकी स्थिति चिकित्सकों ने सामान्य बताई है।