बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CLAT 2024 एडमिट कार्ड जारी! जानें कैसे डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां

स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए CLAT एडमिट कार्ड आज, 15 नवंबर, 2024 को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

CLAT

CLAT Admit Card 2024: आज, 15 नवंबर 2024 को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने CLAT 2025 एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी।


CLAT Exam Date 2024: 1 दिसंबर को होगा एग्जाम

CLAT 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को होगा। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए यह अवधि दो घंटे चालीस मिनट की होगी। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ ले जाना अनिवार्य है। उम्मीदवार निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा के दिन समय से केंद्र पर पहुंचें.


CLAT एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  2. "CLAT 2025 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
  3. मोबाइल नंबर/एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
  4. CLAT एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट परीक्षा के लिए सुरक्षित रखें।

Editor's Picks