बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कम खर्च में डॉक्टर बनने का सपना करें पूरा! जानिए भारत के अलावा कौन से देश दे रहे हैं सस्ती MBBS शिक्षा

भारत में मेडिकल की पढ़ाई काफी महंगी हो गई है, खासकर प्राइवेट कॉलेजों में। कई छात्र विदेशों में सस्ती फीस में मेडिकल की पढ़ाई करने का विकल्प चुन रहे हैं। जानते हैं एशिया के उन देशों के बारे में जहां भारतीय छात्र कम खर्च में एमबीबीएस कर सकते हैं

medical

भारत में मेडिकल की पढ़ाई महंगी होने के कारण हर साल हजारों छात्र विदेश का रुख करते हैं। निजी मेडिकल कॉलेजों की ऊंची फीस के चलते भारतीय छात्र उन देशों में जाते हैं, जहां किफायती दरों पर मेडिकल शिक्षा मिलती है। आइए जानते हैं ऐसे एशियाई देशों के बारे में, जहां भारतीय छात्र 5 लाख रुपये से कम की सालाना फीस में एमबीबीएस कर सकते हैं।


1. चीन

चीन में 65 से अधिक मेडिकल कॉलेजों को 'वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मेडिकल स्कूल्स' (WDOMS) में मान्यता प्राप्त है। चीन के प्रतिष्ठित कॉलेजों में पेकिंग यूनियन मेडिकल कॉलेज शामिल है, जहां सालाना फीस केवल 1.8-2.3 लाख रुपये है। चीन का मेडिकल एजुकेशन सिस्टम अत्याधुनिक और रिसर्च-फोकस्ड है।


2. किर्गिस्तान

किर्गिस्तान भारतीय छात्रों के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है। यहाँ 17,000 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यहां ओस स्टेट यूनिवर्सिटी में सालाना फीस 3.3 लाख रुपये और किर्गिज स्टेट मेडिकल एकेडमी में 4.1 लाख रुपये है, जो किफायती शिक्षा के साथ क्वालिटी प्रदान करती हैं।


3. फिलीपींस

फिलीपींस में मेडिकल शिक्षा का स्तर और किफायती फीस भारतीय छात्रों को आकर्षित करता है। यहां यूनिवर्सिटी ऑफ सांटो तोमास में एमबीबीएस की फीस लगभग 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है, और यह शिक्षा अंग्रेजी में प्रदान की जाती है, जो भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ा लाभ है।


4. कजाकिस्तान

कजाकिस्तान की मेडिकल यूनिवर्सिटीज़, जैसे कजाख नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, MCI और WHO द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। यहां सेमेई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में सालाना फीस केवल 3 लाख रुपये है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ क्वालिटी शिक्षा प्रदान करती है।


5. उज्बेकिस्तान

उज्बेकिस्तान में भारतीय छात्र बड़ी संख्या में पढ़ाई कर रहे हैं। यहां की समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में सालाना फीस 2.9 लाख रुपये है। उज्बेकिस्तान की यूनिवर्सिटीज़ कम ट्यूशन फीस पर क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन देती हैं।

इन देशों में किफायती और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा भारतीय छात्रों को डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका प्रदान करती है.

Editor's Picks