बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NTA SWAYAM जुलाई 2024 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के प्रोसेस को देखें

NTA SWAYAM जुलाई 2024 पंजीकरण शुरू, आवेदन करने के प्रोसेस को देखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स के जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके एग्जाम दिसंबर महीने में होंगे।


क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के जरिए से कम्प्लीट पेमेंट ट्रांजैक्शन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर, 2024 (रात 11.50 बजे तक) है। 1 नवंबर, 2024 से 3 नवंबर, 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। एग्जाम 7, 8, 14 और 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित किए जाएंगे। NTA को जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए SWAYAM एग्जाम की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें कुल 456 कोर्सेज शामिल होंगे।


भारत सरकार ने SWAYAM प्रोग्राम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य वंचित समेत सभी स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी एजुकेशन इंस्टीट्यूट मुहैया कराना है। साथ ही, उन स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल डिवाइड कम करना है, जिन्हें अभी तक डिजिटलाइजेशन से फायदा नहीं मिला है या जो नॉलेज ड्रिवेन इकोनॉमी से पूरी तरह से जुड़ नहीं पाए हैं। SWAYAM कई सब्जेक्ट्स में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज देता है, जिसमें हर सेमेस्टर में हाइब्रिड मोड में एग्जाम आयोजित किए जाते है।


इसके अप्लाई करने का प्रोसेस पहले आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाएं। फिर होमपेज पर 'स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) (जुलाई 2024 सेमेस्टर) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी लें। 

Editor's Picks