Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार को अपनी नई पार्टी कार्यालय में गृह प्रवेश किया है। चिराग पासवान के साथ उनकी माँ जमुई सांसद अरुण भारती समेत पूरे परिवार और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान चिराग पासवान की माँ ने पार्टी कार्यालय वापस मिलने पर खुशी जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले यहां पति के साथ आती थी आज बेटे के साथ आई हूं।
पहले पति के साथ आती थी आज बेटा लाया है...
इस दौरान चिराग पासवान की मां रीना पासवान ने रोलोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों तक पशुपति पारस ने उन्हें दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया था। रीना पासवान ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। मैं इस घर में अपने पति रामविलास पासवान के साथ आया करती थी। आज मेरा बेटा मुझे यहां लेकर आया है। अंदर साहब का फोटो देखकर मुझे यह लगा कि आज उन्हें कितनी खुशी हो रही होगी। इस बीच मेरे देवर पशुपति कुमार पारस ने तो यहां पिछले 4 साल से आने ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चिराग के साथ उनके पिता का आशीर्वाद है विधानसभा चुनाव में वो अच्छी जीत हासिल करेंगे।
पिता के कार्यालय में बैठकर करुंगा काम
वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 से ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। चिराग पासवान ने कहा मेरे पिता ने यहां से नई पार्टी की शुरुआत की थी। लंबे समय तक यहां पर रहकर उन्होंने बिहार को विकास की राह पर आगे लेकर जाने की सोच के साथ काम किया। उनके जाने के बाद जिस तरह से इस कार्यालय को हमलोगों से छीन लिया गया। यह सरकारी व्यवस्था है यहां किसी का अधिकार नहीं है, लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि जहां मेरे पिता बैठकर काम करते थे पुनः उनके विचारों को आगे लेकर जाने का मुझे और मेरे पार्टी के नेताओं को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनके सारे सपने को मैं यहां बैठकर पूरा करूंगा।
लोजपा(रा) का लक्ष्य 2025
उन्होंने कहा कि, झारखंड में हमें जीत मिली है। हम बिहार विधानसभा में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक हम अपने निजी आवास पर बैठकर काम करते थे लेकिन अब हम पार्टी दफ्तर में बैठकर काम करेंगे। हमारा लक्ष्य 2025 का है, ताकि एनडीए गठबंधन 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में सरकार बनाए।
तेजस्वी के दावा हर बार हुआ फेल
इस दौरान चिराग पासावन ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव के दावे कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इसको लेकर कहा कि तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में भी दावा किया था हकीकत सबके सामने है। उपचुनाव में भी उनके दावे नहीं चले। ऐसे में उनके दावे का कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी अपने दावे में बार बार फेल हो रहे हैं।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट