बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar School News: नए साल में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग का नया प्लान, अब स्कूल में पढ़ना होगा और भी आसान....

Bihar School News: पटना जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति की तैयारी शुरू हो गई है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 4,16,068 पुस्तकों की मांग की गई है।

school news
Patna schools demand for 4 lakh books- फोटो : social media

Bihar School News: पटना जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए किताबों की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए कुल 4,16,068 पुस्तकों की मांग की गई है। जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया कि मार्च माह से ही इन पुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा ताकि नए सत्र की शुरुआत, जो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी से पहले सभी विद्यार्थियों के पास अपनी-अपनी किताबें हों।

जिले के विभिन्न प्रखंडों में पुस्तकों की मांग

जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक, जिले के सभी प्रखंडों में पुस्तकों की मांग की गई है। विद्यालयों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रत्येक प्रखंड में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार पुस्तकों की मांग की गई है। नए सत्र की पढ़ाई अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू करने की योजना है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विद्यालयों में छात्रों को समय पर किताबें मिल जाएं। जिला शिक्षा कार्यालय इस प्रक्रिया पर नियमित निगरानी रख रहा है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

चरणबद्ध तरीके से होगा पुस्तकों का वितरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे विभिन्न कक्षाओं की पुस्तकें आती जाएंगी, उन्हें स्कूलों में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुस्तकों का वितरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में कक्षा एक, दो, तीन और चार के विद्यार्थियों को पुस्तकें बांटी जाएंगी। इसके बाद कक्षा पांच से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पुस्तकें बांटी जाएंगी।


शिक्षा विभाग का लक्ष्य

शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि नए सत्र की शुरुआत से पहले सभी विद्यार्थियों के पास अपनी-अपनी पाठ्यपुस्तकें हों। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी भी तरह की दिक्कत न आए। शिक्षा विभाग की इस पहल का उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई को निर्बाध रूप से शुरू करना और उनके शिक्षण अनुभव को बेहतर बनाना है।

Editor's Picks