PATNA - BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा न सिर्फ पटना बल्कि देश की राजधानी नई दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। आज बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने नई दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय का घेराव किया है। इस दौरान अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा को रदद करने की मांग पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि जबतक परीक्षा रद्द नहीं की जाती है, वह यहां से नहीं हटेंगे।
एआईएसएफ के सदस्य
विरोध प्रदर्शन करनेवाले लोगे एआईएसएफ के सदस्य बताए जा रहे हैं। जो डफली और अन्य सामानों के साथ यहां पहुंचे थे। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नीतीश कुमार दिल्ली में हैं
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में ही मौजूद हैं। जहां माना जा रहा है कि आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर होनेवाली एनडीए की बैठक में वह शामिल हो सकते हैं।
REPORT - DHIRAJ SINGH