PATNA - आगामी 11 से 20 नवंबर तक राजगीर में होनेवाले महिला एशियन चैंपियनशिप के लिए टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें सबसे पहले भारतीय टीम गया एयरपोर्ट पहुंची। 32 सदस्यीय टीम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद टीम विशेष वाहन से राजगीर के लिए रवाना हो गई।
टूर्नामेंट की तैयारियों की जानकारी देते हुए प्रधान सचिव खेल विभाग बी राजेंद्र एवं महानिदेशक खेल विभाग रविंद्र शंकरण ने बताया कि बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि इतने बड़े खेल आयोजन का मौका मिला है। जिसके लिए बिहार के सभी विभागों से पूरा सहयोग मिला है। जिसके कारण टूर्नामेंट के सफल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
गया और पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगी टीमें
राजगीर में होनेवाले चैंपियनशीप के लिए सभी टीमें पटना और गया एयरपोर्ट पर उतरेंगी। जिनमें भारतीय टीम के बाद चीन और दक्षिण कोरिया गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहीं जापान कोरिया मलेशिया पटना एयरपोर्ट पर आएंगे। कल से सभी टीमें राजगीर में नए बने एस्ट्रो टर्फ फील्ड पर फल्ड लाइट्स में प्रैक्टिस शुरू करेंगे। इसके साथ ही बाहर से आए सभी देशों के खिलाड़ियों का खाना बनाने के लिए स्पेशल शेफ की व्यवस्था की गई है।
विश्व कप कराने की तैयारी
रविंद्र शंकरण ने बताया कि राजगीर हाकी टर्फ को आईएफएच का सर्टिफिकेशन मिल गया है। जिसका फायदा यह होगा कि अब आगे चलकर यहां हॉकी विश्व कप का आयोजन भी कर सकते हैं।
बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 6 टीम भारत चीन जापान दक्षिण कोरिया मलेशिया और थाईलैंड हिस्सा ले रहे हैं