Bihar news - शादी के बाद पत्नी पहली बार गई मायके, बीवी से दूर होने के गम में पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Bihar news - शादी के चार महीने बाद पत्नी पहली बार अपने मायके गई। जिसके दो दिन बाद ही पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि वह पत्नी के नहीं होने से दुखी था। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Chhapra - शादी के चार महीने बाद पत्नी पहली बार अपने मायके गई। जिसे पति बर्दाश्त नहीं कर सका और पत्नी से दूर होने के गम में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना छपरा शहर के रामनगर मोहल्ले से जुड़ा है। पुलिस ने मृतक की पहचान गोलू कुमार(26 साल) के रूप में की है। गोलू पेशे से ड्राइवर का काम करता था।
लोगों ने बताया कि चार महीने पहले गोलू की शादी भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहां गांव निवासी राजेश राय की बेटी से हुई थी। दो दिन पहले शादी के बाद पहली बार पत्नी अपने मायके गई थी। लेकिन पत्नी के जाने से निराश गोलू ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
पत्नी ने दी सूचना तो मचा हड़कंप
घटना की सूचना सबसे पहले मृतक की पत्नी ने फोन पर परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले में भी शोक की लहर फैल गई। आस-पड़ोस के लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए। गोलू की असमय मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। बड़े भाई सचेत कुमार ने बताया कि गोलू शांत स्वभाव का था और घर में किसी तरह का विवाद नहीं था। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी साफ नहीं है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और शव को बरामद कर सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल, शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।