Encounter in Bihar: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले के मामले बढ़ते जा रहा हैं। माफियाओं और अपराधियों के द्वारा पुलिस पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। ताजा मामला सारण का है। जहां पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस संदिग्ध लोगों को देख कार्रवाई करने पहुंची थी इसी दौरान शराब माफियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पूरा मामला सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात पुलिस और शराब माफिया के बीच गोलीबारी की घटना हुई। सुकसेना जोगी बाबा बाजार के पास नहर रोड पर हुई इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए एक स्कॉर्पियो जब्त की है, जिसमें 20 कार्टन शराब बरामद हुआ।
पुलिस को देखते ही भागने लगे बदमाश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार रात कुछ संदिग्ध लोग नहर रोड पर एक स्कॉर्पियो में सवार थे। पुलिस गश्ती दल को देखते ही वे वाहन को पीछे मोड़कर भागने लगे। इस पर गश्ती दल के एएसआई बहादुर यादव को शक हुआ और उन्होंने स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने के प्रयास के दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एएसआई बहादुर यादव पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में एएसआई ने भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर से जवाबी फायरिंग की।
एक संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर- BR01PJ4381) को जब्त कर लिया, जिसमें 20 कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो शराब माफियाओं का लाइजनर बताया जा रहा है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
थानाध्यक्ष का बयान
जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन चालक भागने लगा। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब माफियाओं और पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब जब्त स्कॉर्पियो के मालिक की जानकारी जुटा रही है और फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।