CHAPRA : बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के तहत रविवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच एक किक्रेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 43 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया। इस दौरान स्टेडियम में लोगों की भीड़ रही।
इस संबंध में जानकारी देते सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस सप्ताह के तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पुलिस प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच एक किक्रेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनाए। जिसके जवाब में पत्रकार एकादश ने 169 रन बनाए।
इस अवसर पर सारण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार पब्लिक फ्रेंडली होने का कार्य कर रही है। क्रिकेट मैच के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया गया कि पुलिस एवं पब्लिक दोनों आपस में सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करें। प्रशासन पब्लिक की सेवा के लिए ही है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट