PURNEA : पूर्णिया में बीती रात खाद-बीज की दुकान लूटने आए बदमाशों ने भागने के दौरान एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद रफीक को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना कामाख्या ओपी क्षेत्र के मजरा पंचायत के वार्ड 9 काकरजान कामत टोला की बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। बदमाशों ने पुलिस ओपी से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया।
आगामी 27 जनवरी को यहां से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर माजरा पंचायत के कामाख्या स्थान में सीएम नीतीश कुमार का संभावित दौरा है। ऐसे में इस वारदात ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ने के बाद गार्ड को धमकाया और फायरिंग की। जब बुजुर्ग मोहम्मद रफीक घटनास्थल पर पहुंचे, तो बदमाशों ने उन पर भी गोली चला दी। बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा और एसडीपीओ सदर पंकज शर्मा घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। जहां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कल रात में एक गोदाम में ताला तोड़ने की कोशिश की गई और सामान चोरी करने का प्रयास किया गया। उसी क्रम में जब हल्ला हुआ। वहां से बदमाश भागने लगे। भागने के क्रम में ही एक व्यक्ति से उनका सामना हुआ। जिसपर बदमाशों ने गोली चला दिया। बताया गया की इलाज के क्रम में ही उसे व्यक्ति की मौत हो गयी।
पूर्णिया से अमित की रिपोर्ट