Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिस स्टीकर लगी स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और दुर्घटनास्थल पर एक मृत नीलगाय पड़ा मिला है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ का कहना है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक सड़क पर आए नीलगाय से टकरा गई। हालांकि, हादसे के समय गाड़ी में कितने लोग सवार थे और क्या कोई घायल हुआ है, इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली है और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी किसकी है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा