Bihar Cabinet Meeting: बिहार के युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 4 से 6 हजार रुपए, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, जानिए कैसे ले सकेंगे लाभ

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के युवाओं के लिए नीतीश कैबिनेट में अहम फैसला लिया गया है। जिसके तहत अब हर महीने युवाओं के 4 से 6 हजार रुपए मिलेंगे।

नीतीश कैबिनेट
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला - फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। नीतीश कैबिनेट ने  कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाया। इनमें से एक फैसला देश के युवाओं के लिए है। सीएम नीतीश ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत अब युवाओं को इंटर्नशिप के जरिए रोजगार दिया जाएगा। दरअसल, नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उन्हें हर महीने 4,000 से 6,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना लागू

योजना के अनुसार, जो युवा राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा। योग्यता के अनुसार, 12वीं पास युवाओं को 4,000 रुपये, ITI या डिप्लोमा धारकों को 5,000 रुपये और ग्रेजुएट युवाओं को 6,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5,000 युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाए, जबकि आगामी पांच वर्षों में इसका विस्तार कर एक लाख युवाओं तक पहुंच बनाने की योजना है।

किसानों के लिए बड़ी सौगात 

इसके साथ ही कैबिनेट ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 3,835 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी है। सरकार का मानना है कि यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं और किसानों दोनों को सशक्त बनाएगा।

कलाकारों को 3 हजार रुपए महीने 

बता दें कि, नीतीश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद कई योजनाओं पर मुहर लगाई है। इनमें से एक योजना के तहत बिहार के कलाकारों को 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। कुल 24 एजेंडों को मंजूरी दी गई है।