बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME - क्राइम पेट्रोल देखकर युवक ने प्लान बनाकर की अपने दोस्त की हत्या, लेकिन कर दी एक बड़ी गलती

PATNA CRIME – पटना में तीन दिन पहले अपहृत युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने पैसे के लेनदेन को लेकर की थी। जिसके लिए उसने क्राइम पेट्रोल देखकर पूरी प्लानिंग की थी।

 PATNA CRIME - क्राइम पेट्रोल देखकर युवक ने प्लान बनाकर की अपने दोस्त की हत्या, लेकिन कर दी एक बड़ी गलती
क्राइम पेट्रोल देख दोस्त की हत्या की।- फोटो : ANIL KUMAR

PATNA - अपराधिक घटनाओं पर आधारित क्राइम पेट्रोल को देखकर पटना में युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या की पूरी प्लानिंग कर ली। इस दौरान युवक ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने का भी पूरा प्लान बना लिया। हालांकि उसकी प्लानिंग काम नहीं आई। पुलिस ने दोस्त के शव के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने हत्या की वजहों को भी साफ कर दिया है। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना 30 दिसंबर 2024 को हुआ जब अनुराग कुमार अपने जगत नारायण रोड स्थित घर से ये कहकर निकला था कि वो किसी दोस्त से मिलने जा रहा है।  देर रात घर नहीं वापस होने और फोन बंद आने पर परिजनों ने कदमकुआं थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

अपार्टमेंट से मिला शव

पुलिस की पड़ताल में मृतक अनुराग कुमार के एक पूर्व परिचित दोस्त का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र स्थित बालू पर एक अपार्टमेंट के फ्लैट पहुंची जहां से अनुराग कुमार का शव बरामद हुआ।

नौ लाख रुपए को लेकर था विवाद

वहीं पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में गिरफ्तार अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक अनुराग कुमार से लगभग 9 लाख रुपए का लेनदेन था। जिसको लौटाने की जिद अनुराग कुमार के द्वारा की जा रही थी। रुपए न लौटाने पर अंजाम भुगतने की बात कही गई । 

टाऊन डीएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व अविनाश कुमार ने क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल देख हत्या की पूरी प्लानिंग की और हत्या करने के बाद बॉडी को डंप करने का भी फैसला लिया है।  घटना को अंजाम देने के बाद लगातार मृतक के घर से फोन आने लगा जिससे वो घबरा गया और शव को दूसरे कमरे में रख रूम की सफाई कर दी और मौके की ताक में लग गया ।

हथौड़े से मारकर की थी हत्या

बहरहाल इसी बीच कदमकुआं थाने की पुलिस और दीघा थाना पुलिस उस कमरे तक पहुंची और हत्यारे को दबोच लिया। कमरे से शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी । इधर पूछताछ में आरोपित अविनाश कुमार ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि अनुराग कुमार की हत्या 30 दिसंबर को ही कमरे में हथौड़े से कई बार कर मौत के घाट उतार दिया था।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks