बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Begusarai Crime News - बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी संख्या में हथियार बरामद ,एक तस्कर गिरफ्तार

Begusarai Crime News - बेगूसराय जिले के सिंघौल थाने की पुलिस और बिहार एसटीएफ को हथियार के धंधेबाज के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने सिंघौल थाने के उलवा गांव में छापमारी कर भारी संख्या में हथियार बरामद किया है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी दबोच

Begusarai Crime News - बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी संख्या में हथियार बरामद ,एक तस्कर गिरफ्तार
एक तस्कर गिरफ्तार - फोटो : अजय शाश्त्री

Begusarai - बेगूसराय पुलिस को हथियार के धंधेबाजों के खिलाफ  बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने  मिनी गन फैक्ट्री का  खुलासा किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार के साथ  उसे बनाने वाला उपकरण को बरामद किया है। वहीं मिनी गन फैक्ट्री को संचालित करने वाला धंधेबाज चानों शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने की पुलिस ने उलवा गांव में  की है। 

सदर डीएसपी  ने बताया

इस मामले को लेकर सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उलवा गांव में मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और सिंघौल थाने की पुलिस ने उलवा गांव में घेराबंदी कर छापेमारी करना शुरू किया। वहीं छापेमारी करने के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया। 

भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार लेथ मशीन  बरामद

जब उसके घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार, लेथ मशीन सहित बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया है। इसको साथ ही मिनी गन फैकट्री चलाने वाले व्यक्ति चनों शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि चानों शर्मा पूर्व में भी 2010 में इसी सिंघौल थाना मिनी गन फैक्ट्री के साथ पकड़ा गया था और जेल भी गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि लगातार इस इलाके में मिनी गन फैक्ट्री को चानों शर्मा के द्वारा संचालित किया जाता था । 

बेगूसराय से अजय शाश्त्री की रिपोर्ट 

Editor's Picks