Bihar Paper leak : पेपर लीक का गढ़ बना बिहार ! 2024 में परीक्षा माफियाओं के आगे बौना साबित हुआ आयोग, सांप चले जाने पर लाठी पीटती जांच एजेंसियां
Bihar Paper leak : बिहार में परीक्षा होते या होने के क्रम में पेपर लीक की खबरें सुर्खियां बन जाएं यह अब आम बात बनते जा रही है. वर्ष 2024 के पेपर लीक के आंकड़े देखें तो लगता है कि बिहार पेपर लीक का गढ़ बना हुआ है.
Bihar Paper leak : एक जमाना वो भी था जब बिहार में खुलेआम नकल के जरिये परीक्षा पास करवाने वाले माफिया की तूती बोला करती थी। वक्त बदला, निजाम बदला और फिर बिहार में पेपर लीक माफियाओं के बड़े रैकेट ने इतनी तेजी से अपने पैर पसारे की इसने पूरे सिस्टम के खोखला होने की पोल खोलकर रख दी है। हद तो ये हो गई कि परीक्षा माफिया बिहार में बैठकर देशभर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक कराने लगे।
देश में कहीं भी किसी परीक्षा का प्रश्नपत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन लीक होता है अक्सर उसका तार सूबे के परीक्षा माफियाओं से जुड़ ही जाता है। बिहार ही नहीं बल्कि माफियाओं का कनेक्शन झारखंड, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में फैला हुआ है। इन माफियाओं को प्रिंटिंग प्रेस में क्वेश्चन पेपर तक के छपने,उसे रखने और उसके ट्रांसपोर्टेशन तक की पूरी जानकारी होती है। कई परीक्षाओं में यह साबित हो चुका है कि बिहार में परीक्षा माफिया का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है जो एग्जाम हॉल में पेपर बंटने से पहले जुगाड़ वाले अभ्यर्थियों तक पेपर पहुंचा देते हैं। नतीजतन लाखों अभ्यर्थियों को खामियाजा भुगतना पड़ता है।
हाल ही में बीपीएससी की 70वीं परीक्षा हुई, जहां पटना के एक सेंटर पर हंगामे के चलते पेपर को रद्द कर दिया गया। वहीं पूरी परीक्षा को रद्द कराने खातिर धरना , प्रदर्शन, अनशन वाली मुहिम जारी है। लेकिन पेपर लीक का ये मामला पहला नहीं है। आंकड़ों की नजर से देखें तो शायद ही कोई ऐसा पेपर होगा, जिसमें कोई गड़बड़ी ना हुई हो। बीपीएससी से पहले नीट यूजी का पेपर लीक मामला खूब गरमाया था। मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई तो तार बिहार से जुड़ गया। इस मामले में कई लोग गिरफ्तार हुए। जांच अब भी जारी है। इसी बीच बिहार में कई परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर ऑनलाइन और ऑफलाइन लीक हो गए। आइए नजर डालते है नव वर्ष के आगमन से पहले वर्ष 2024 में अबतक कौन कौन से पेपर लीक हुए।
बीपीएससी परीक्षा 2024
BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसम्बर को हुई। इस परीक्षा में भी पेपर लीक के आरोप लगे हैं। राजधानी पटना के बापू परीक्षा परिसर में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। पेपर लीक का आरोप लगाते हुए उन्होंने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की। हंगामे के बाद बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा रद्द कर दी गई। अभ्यर्थी अब भी पूरी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
बिहार सीएचओ परीक्षा
बिहार CHO की परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को होनी थी। लेकिन पेपर लीक होने के बाद 1 दिसंबर वाली परीक्षा रद्द कर दी गई। इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा केंद्र 4 लाख रुपये में खरीदे गए थे और छात्रों से 5 लाख रुपये लिए गए थे।
एसएससी एमटीएस परीक्षा
SSC MTS की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा हुआ। बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने एक डिजिटल परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की। इसमें 14 परीक्षार्थियों समेत 30 से ज्यादा लोग पकड़े गए। पुलिस को पेपर लीक और परीक्षा में धांधली की सूचना मिली थी। जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ था।
बिहार शिक्षक भर्ती
बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण ( TRE 2.0 ) का पेपर भी लीक हो गया था। यह खुलासा बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच रिपोर्ट में हुआ। TRE 3 पेपर लीक मामले की चार्जशीट में भी इस बात का जिक्र है। जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक 285 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।
बिहार में युवाओं के प्रश्नपत्र लीक से सरकारी नौकरी पाने के अरमान पर पानी फिर गया तो कईयों की उम्र बीत गई है। तो वही दूसरी तरफ इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया और परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर लगातार गंभीर सवाल खड़े हो गए है। वह दूसरी जॉच की लम्बी प्रक्रिया के बीच सवाल अब भी वही क्या परीक्षा माफिया पर लगाम लगेगा?
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट