NAWADA - नवादा साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही साइबर थाने की पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने विभिन्न फायनेंस कम्पनियों द्वारा लोन देने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते 11 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
उक्त कार्रवाई साइबर अपराध का हॉट स्पॉट बने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में की गई है। पुलिस को फतहा गांव के बगीचे में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी करने का इनपुट मिला था। इनपुट पर टीम का गठन कर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में शाम में छापेमारी की गयी। बगीचे को चारों ओर से घेर लिया गया।
फिर भी कई अपराधी भाग निकले। गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मोबाइल व कस्टमर डेटाशीट के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों से पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं थमा
साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाने की पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 100 से अधिक अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। परंतु इसके बाद भी अपराधियों की कारगुजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अपराधियों का हब बना है।
थाना क्षेत्र के प्राय: गांवों में साइबर अपराध की पाठशालाएं हर सुबह लगने लगती है। इसी के साथ धोखाधड़ी और ठगी का खेल शुरू हो जाता है। अपराधियों के द्वारा घर बैठे दूसरे राज्यों के उपभोक्ताओं को आसानी से शिकार बनाया जा रहा है। नतीजा है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को तलाशती दूसरे राज्यों की पुलिस लगातार नवादा धमकती रही है।
REPORT - AMAN SINHA