JAHANABAD - एक तरफ सरकार की कोशिश है कि सभी पिछड़े तबके के लोगों को समाज में सम्मान दिलाएं। वहीं दूसरी तरफ जहानाबाद में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है। यहां एक सफाईकर्मी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। सफाईकर्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने चाय दुकान में रखे मग से पानी पीने की कोशिश की थी। जिससे दुकानदार नाराज हो गया और उसने सफाईकर्मी को मार डाला
यह घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र के मल्हचक बाल्टी फैक्ट्री के समीप की है। जहां नगर परिषद में सफाईकर्मी लल्लू शनिवार को कचरा उठाने के लिए गया था। कचरा उठाने के बाद अंबेडकरनगर का रहनेवाला लल्लू पास के चाय दुकान पर गया। जहां उसने चाय दुकानदार से एक कप चाय मांगी।
लल्लू ने कहा कि वह कह रहा था कि रोज हम लोग आपका कचरा उठाते हैं सो, थोड़ी चाय पिला दीजिए। जिसके बाद लल्लू ने दुकान में बिना पूछे पानी का मग उठा लिया। यह बात चाय दुकानदार को पसंद नहीं आया। उसने गुस्से में पास में पड़े एक पत्थर उठाकर उसे मार दिया।
जिसके बाद सफाई कर्मी खून से लथपथ होकर उसी स्थान पर गिर गया। घटना के बाद चाय वाले को भी अपनी गलती के एहसास हुआ और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गया। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस घटना के बाद नप के सभी सफाईकर्मी आक्रोशित हो गए। उन्होंने चाय दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद अंबेडकर नगर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पोस्टमार्टम हाउस के पास तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। घटना के विरोध में शहर के साफ सफाई कार्य का भी बहिष्कार कर दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सफाई कर्मियों को समझने में जुटी है। शहर का मुख्य मार्ग जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।