NAWADA - जिला के पकरीबरावां प्रखंड के बेलकुंडा मोड के पास अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान रोह प्रखंड के रुस्तमपुर गांव के रहने वाले मदन महतो के पुत्र 26 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान दिल्ली के गाजियाबाद खजूरी थाना क्षेत्र के विजय बिहार के रहने वाले मो. नजीर के पुत्र मो. एहतेशाम आलम के रूप में हुई।
बताया जाता है कि दोनों एक सड़क निर्माण एजेंसी में सर्वे का काम करते हैं। दोनों एक सड़क बनने के बाद उसकी तस्वीर लेकर बाइक से नवादा की तरफ लौट रहे थे। तभी पीछे से किसी वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकरीबरावां पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चाचा मनोज दिवाकर ने बताया कि फोन पर जानकारी मिली कि भतीजा सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया है और पकरीबरावां पीएचसी में भर्ती कराया गया है। कुछ देर में ही पता चला कि उसकी मौत हो गई है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हिमांशु कुमार पप्पू के द्वारा मृतक की शव को कब्ज में लेकर नवादा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले मृतक की शव को सौंप दिया गया है। जख्मी युवक से पुलिस ने फर्जीवन भी ले लिया है. दुर्घटना में युवक की मौत होने की बात थाना प्रभारी ने कहा है।
अमन सिन्हा की रिपोर्ट