LATEST NEWS

Bihar Crime: पैसे के विवाद में बाइक सवार अपराधियो ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों का तांडव

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल के पैसे के विवाद में एक दुकानदार को अहले सुबह गोली मार दी. दुकानदार को गंभीर स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है .वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के गगटी चौक के समीप रविवार की अहले सुबह एक बाइक से तीन अपराध कमी पहुंचे और दुकानदार छोटू कुमार को पेट्रोल देने के लिए कहा. छोटू कुमार द्वारा पेट्रोल का रेट ज्यादा बताने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार छोटू कुमार पर गोली चला दी. जिसमें दुकानदार छोटू कुमार के सीने में एक गोली लगी हुई है.

 वही इस घटना के बाद मौके पर कुछ समय के लिए अफरा- तफरी की स्थिति मच गई. जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार छोटू कुमार को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है .

जहां उसका इलाज चल रहा है फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है वही मामले की सूचना मिलते ही मीनापुर थाना अध्यक्ष संतोष रजक दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं पूरे मामले को लेकर फोन पर बातचीत के दौरान ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र का है.

 जहां आज सुबह एक बाइक से तीन लोग पहुंचे थे और दुकानदार छोटू कुमार से पेट्रोल की मांग की थी वही दुकानदार द्वारा पेट्रोल का रेट महंगा बताए जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया था इसी बीच बाइक सवार अपराधियों के द्वारा दुकानदार पर गोली चला दी गई जिसमें एक गोली दुकानदार छोटू कुमार को लगी है जिसका मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

 वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है ताकि अपराधियों को जल्दी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जा सके।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks