बिहार विधानसभा चुनाव में भटक गई मुकेश सहनी की नाव, तेजस्वी से भरोसा टूटा, राहुल करेंगे फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव में भटक गई मुकेश सहनी की नाव, तेजस्वी स

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की नाव भटक गय़ी है। अब तक महागठबंधन में मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को सीएम  और खुद   को डिप्टी सीएम बताते रहे हैं। लेकिन खुद पार्टी ने साफ कर दिया कि अब सबकुछ राहुल गांधी के भरोसे है। मतलब स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव से मुकेश सहनी और वीआईपी का भरोसा टूट गया है। 

आज पटना के मौर्य होटल में वीआईपी प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि महागठबंधन में अभी सबकुछ सही करने की कोशिश की जा रही है।  उनकी बातों से साफ जाहिर था कि अभी सबकुछ सही नहीं है। हैरानी की बात यह रही कि पहले मुकेश सहनी के खुद वहां मौजूद रहने की बात कही जा रही थी। लेकिन मुकेश सहनी नहीं पहुंचे। हालांकि पार्टी की तरफ से यह कहा गया कि वह जरुर शामिल होंगे।

राहुल गांधी करेंगे फैसला

पार्टी ने साफ कर दिया कि अब राहुल गांधी पर सारा फैसला छोड़ दिया गया है। ऐसे में अब इंतजार   है कि राहुल गांधी क्या फैसला ले सकते हैं।

गौरतलब है कि मुकेश सहनी ने पहले 60 सीटों की मांग की थी। बाद में फिर 30 सीट और डिप्टी सीएम की कुर्सी की मांग की थी। लेकिन राजद और कांग्रेस उन्हें इतनी सीट देने के लिए तैयार नहीं थे।