LATEST NEWS

Bihar Crime: मोतिहारी में भाभी पर देवर ने किया हमला, नशे के लिए मांगा था पैसा

Bihar Crime: मोतिहारी में भाभी पर देवर ने किया हमला, नशे के लिए मांगा था पैसा

नशे की लत ने किया भाईचारे का खून
नशे की लत ने किया भाईचारे का खून- फोटो : social Media

Bihar Crime: मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना में, एक नशेड़ी देवर ने नशे के लिए पैसे ना देने पर अपनी भाभी, जो एक शिक्षिका हैं, पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद उसने खुद भी जहर खा लिया।

घटना के अनुसार, पीड़ित शिक्षिका सुमन कुमारी, जो झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया उतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं और आरा जिले की रहने वाली हैं, घोड़ासहन थाना क्षेत्र में अपने ससुराल में रहती थीं। उनका पति रेलवे में लोको पायलट है।

बताया जाता है कि उनका देवर नशे की लत का शिकार था और अक्सर पैसे मांगता रहता था। जब सुमन कुमारी ने उसे पैसे देने से मना किया तो आक्रोशित होकर उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। शिक्षिका का निजी क्लिनिक में और देवर को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Bihar Crime: मोतिहारी के घोड़ाशहन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक शिक्षिका पर उनके देवर ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि देवर नशा करता था और शिक्षिका से नशे के लिए पैसे मांग रहा था। 

Editor's Picks