Bihar Crime: जमुई से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। जहां एक वकील ने जमुई की SC/ST थाना प्रभारी ब्यूटी कुमारी पर धमकी देने और जेल में ठूस देने का आरोप लगाया है। दरअसल जमुई सिविल कोर्ट के वकील गरीब गिरी गोस्वामी एक SC/ST मामले की पैरवी कर रहे थे और इसी मामले में समझौता का पिटिशन भी इनके द्वारा माननीय न्यायालय में दायर किया गया था। इसी केस में अनुसंधानकर्ता खुद SC/ST थाना प्रभारी है। इसी मामले को लेकर वकील साहब ने आरोप लगाया है कि मैडम ने खूब हड़काया है और धमकी दी है कि थाना में आकर गवाही दो नहीं तो जेल में ठूस देंगे।
यही नहीं उनका आरोप है कि उनकी पत्नी को भी नोटिस दिया गया है और उन्हें भी धमकाया गया है। पीड़ित वकील ने इस मामले को लेकर जमुई एसपी चंद्रप्रकाश को लिखित आवेदन दिया है और अविलंब कार्रवाई की मांग की है। मामला यही नहीं रुका है अधिवक्ता संघ ने भी इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है और संघ के सचिव अमित भालोटिया ने भी आवेदन को फॉरवर्ड किया है।
आपको मालूम होगा कि कुछ दिनों पहले भी इसी महिला अधिकारी पर एक पीड़ित का केस दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया गया था जिसकी विभागीय जांच जारी है। इस मामले में भी महिला अधिकारी ब्यूटी कुमारी की खूब फजीहत हुई थी।
जमुई एसपी से इस बाबत जब फोन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी। अब देखना लाजिमी होगा कि लगातार लग रहे आरोपों के बाद क्या जमुई एसपी कोई ठोस कार्रवाई करेंगे या फिर से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। बहरहाल जमुई में पुलिसिंग की स्थिति बेहद सामान्य है कुछ मामलों को छोड़कर बहुत ऐसे मामले है जिसमें अभी तक जमुई पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है। ऐसे में जमुई पुलिस कप्तान के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी आ गई है और आमलोग उनकी तरफ ही टकटकी लगाए बैठे है।
रिपोर्ट- सुमित कुमार