LATEST NEWS

Bihar Crime: थम नहीं रहा भ्रष्टाचार, अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में घूसखोरी के वीडियो वायरल, कार्रवाई का इंतजार

प्रखंड मुख्यालय स्थित संख्याकी कार्यालय में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में घूसखोरी का वीडियो वायरल हो रहा है।

bihar News
थम नहीं रहा भ्रष्टाचार- फोटो : Reporter

Bihar Crime: खगड़िया के अलौली प्रखंड में भ्रष्टाचार की गंगा बेरोकटोक बह रही है। लगातार वीडियो वायरल होने के बावजूद, प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे साफ है कि सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ कागजों पर ही सीमित है।

पिछले महीने ही, अस्पताल में गर्भवती महिलाओं से एएनएम द्वारा अवैध वसूली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिश्वतखोरी और प्रखंड मुख्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में घूसखोरी के वीडियो वायरल हुए थे। खगड़िया सांसद ने भी इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

आम जनता से हो रही अवैध वसूली खगड़िया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इतने सारे वीडियो वायरल होने के बाद भी अधिकारी मौन साधे हुए हैं। कोई भी पदाधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। स्पष्टीकरण के अलावा कोई कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ रहा है, जो आम लोगों के लिए चिंता का विषय है।

30 दिनों में अलौली के सरकारी अस्पताल से लेकर कार्यालय में घूसखोरी के तीन- तीन वीडियो वायरल होने के बाद भी अधिकारी आखिरकार खामोश क्यों हैं।सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि कोई भी पदाधिकारी इस मामले पर बोलने के लिए तैयार नहीं है। बस स्पष्टिकरण के अलावा कोई भी कारवाई नहीं होने से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता हुआ नजर आना कहीं न कहीं आमजनों के लिए बड़ी परेशानी का विषय है।

रिपोर्ट- अमित कुमार


Editor's Picks