Bihar Crime: राजधानी में अपराधियों का तांडव कम होता नहीं दिख रहा है.पटना में एक बार फिर से हिंसा का तांडव देखने को मिला है. शनिवार की रात फतुहा के कॉपरेटिव कॉलनी निवासी रवि यादव की उनके घर के द्वार पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या एक आपसी विवाद का परिणाम है। रवि यादव का साला का बेटा प्रिंस कुमार कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर उलझ गया था। इस विवाद को सुलझाने के लिए रवि यादव उन दोस्तों से मिलने उनके गांव गया था, लेकिन वे नहीं मिले। वापस लौटकर वह अपने घर पर बैठ गए। इसी दौरान प्रिंस के उन दोस्तों ने उनके घर पहुंचकर उन पर गोलियां बरसा दीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने बताया की रवि यादव के साले के बेटे प्रिंस से दोस्तो का झगड़ा हुआ था जिसे सुलझाने के लिए रवि यादव उन दोस्तो के घर गए थे ,नही मिलने पर वो अपने घर पर आकर बैठे हीं थे तभी प्रिंस के दोस्तो ने ही उनकी हत्या कर दी। फिलहाल अपराधियो के धड़पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट- रजनीश यादव