Jamui Crime: जमुई में युवक का शव बरामद, परिजनों ने सड़क किया जाम, जाम में फंसी गाड़ियां
Jamui Crime: जमुई के सिकंदरा प्रखंड के पाठकचक जंगल स्थित जीरो फॉल के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है।

Jamui Crime: जमुई के सिकंदरा प्रखंड के पाठकचक जंगल स्थित जीरो फॉल के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की शिनाख्त मुकेश पंडा, जिनके पिता का नाम सत्यनारायण पंडा है, के तौर पर की गई है। मृतक के परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं और उनका कहना है कि शव को जंगल में फेंका गया है।
मृतक युवक के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह कल दोपहर 2 बजे घर से बाहर गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया। फिर सुबह उन्हें खबर मिली कि उसका शव पाठकचक के जंगल में पड़ा हुआ है। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना सिकंदरा पुलिस को दी। सूचना प्राप्त होने के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जमुई सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गए हैं। वर्तमान में, मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया है।
जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने इस घटना के संदर्भ में बताया कि मृतक युवक की पहचान कर ली गई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम द्वारा भी घटनास्थल से आवश्यक सबूत एकत्र किए गए हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान स्थिति यह है कि परिजन इसे हत्या मान रहे हैं और आक्रोशित होकर समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम किए हुए हैं।
रिपोर्ट- सुमित कुमार