PATNA - करोड़ों रुपए के मनी लांड्रिंग के मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आज ईडी ने संजीव हंस की पत्नी हरलोवलीन हंस और गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। शुक्रवार सुबह से ही पटना के ईडी दफ्तर में यह पूछताछ चल रही है। दावा किया जा रहा है दोनों ने जांच एजेंसी के सामने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जो कि मनी लांड्रिंग के केस में ईडी की जांच को मजबूत बनाने में मदद करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना के प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में दोनों से अलग-अलग करके अधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस पूछताछ में 60 करोड़ के शेयर और 70 बैंक खातों ने आईएएस संजीव की काली कमाई का एक और राज खोला है। अब संजीव हंस के कई और करीबी ईडी के राडार पर है। संजीव के करीबी जेल में बंद हैं, उनके परिवार के सदस्यों के यहां छापेमारी हुई थी।
बताते चले की ED की कार्रवाई में आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।