Bihar Crime News - नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुड़ारी गांव निवासी 22 वर्षीय फंटुस कुमार को 14 नवंबर को आपसी विवाद में पेट में गोली लगने के बाद 15 नवंबर की रात हुई मौत हो गई । 16 नवंबर के सुबह में मृतक के बांये आंख गायब मिली थी । जिसके बाद इस प्रकरण में निलंबित दो नर्स सुनीता कुमारी और प्रीति मंडल के समर्थन में नर्सो का शिष्टमंडल आ गया. आक्रोशित नर्सो ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को घेर कर अपना पक्ष रखा. इस दौरान निलंबित दोनों नर्स ने लिखित तौर पर अपनी बातों को दिया। नर्स का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई की गई । जबकि ड्यूटी पर पीजी डॉक्टर,वार्ड ब्याय समेत अन्य उपस्थित थे ।
आंदोलनकारी नर्स को अधीक्षक ने समझाते हुए कहा कि सजिर्कल आईसीयू में ड्यूटी पर रहे लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले में जांच पड़ताल चल रही है । दोषी पर कार्रवाई होगी । इसी बीच आलमगंज थाना की पुलिस भी मामले में जांच पड़ताल के लिए अस्पताल पहुंची । इस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पूछताछ की । अस्पताल प्रशासन की ओर से निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय टीम भी मामले में जांच पड़ताल करेगी । अधीक्षक ने बताया कि गायब आंख के प्रकरण में पुलिस व अस्पताल प्रशासन कार्य कर रही है ।
गठित टीम में नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कारक,सजर्री विभागाध्यक्ष डॉ पीडी वर्मा और नेत्र विभाग चिकित्सक डॉ अभिषेक रंजन है । बताते चले कि फंटूस की मौत शुक्रवार की रात होने के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में परिवार के लोग शव को बेड पर ही छोड़ कर आईसीयू के बाहर आराम करने लगे । इसी बीच शनिवार की सुबह जब परिवार के लोग शव के पास पहुंचे तो देखा कि युवक का बाये तरफ का आंख गायब है । इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया था । इस मामले में पुलिस प्रशासन जांच में जुटी है.
पटना से रजनीश की रिपोर्ट