बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS: धंधेबाज ने खोल दी बिहार में शराबबंदी की पोल, देसी शराब की होम डिलीवरी पर दो गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है ऐसे में लगातार शराबबंदी कानून को लेकर एक तरफ विपक्ष जहां लगातार सरकार पर हमलावर दिख रही है और कह रही है कि विदेशी शराब की पूरे बिहार में होम डिलीवरी हो रही है तो वही जो अब नया मामला सामने आया है

शराबबंदी कानून की उड़ रही धज्जियां

बिहार में लागू शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में देसी शराब की होम डिलीवरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। यह घटना एक बार फिर शराबबंदी के दावों पर सवाल खड़े कर रही है।बिहार में शराबबंदी के बावजूद, देसी शराब की होम डिलीवरी का एक मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में दो युवकों को देसी शराब की होम डिलीवरी करते हुए पकड़ा गया है। स्थानीय लोगों ने इन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए युवक मनियारी थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना रामपुर कृष्णा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में हुई है। यह मामला बिहार में शराबबंदी कानून की प्रभावशीलता पर सवाल उठाता है। विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगाता रहा है कि शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। यह ताजा मामला विपक्ष के दावों को बल देता है।

 विदेशी शराब ही नहीं अब देसी शराब की भी हो रही है होम डिलीवरी और यह मामला उस समय सामने आया जब देसी शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचे दो युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया इतना ही नहीं पकड़े गए जब दोनों शराब कारोबारी से मीडिया कर्मी ने कैमरे के सामने शराब का कारोबार करने को लेकर पूछा तो पकड़े गए दोनों शराब कारोबारीयो ने निर्भीक होकर मीडिया कर्मी के सवालों का जवाब कैमरे के सामने दिया जिसके बाद बिहार में पूर्ण शराबबंदी की पूरी पोल ही खुल गई आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव के वार्ड संख्या तीन पासवान टोला से सामने आ रहा है जहां आज अहले सुबह विदेशी शराब नहीं बल्कि देसी शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचे थे दो युवक जो मनियारी थाना क्षेत्र के बताए गए हैं उनको देसी शराब की डिलीवरी करते वक्त स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है जिसके बाद दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

 वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा पंचायत के वार्ड संख्या 3 पासवान टोला का है जहां आज पहले सुबह मनियारी थाना क्षेत्र के आशापुर भवानी के रहने वाला दो युवक देशी शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचा था तभी स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और जब पकड़े गए दोनों युवकों की तालाशी ली गई तो उनके पास से देशी शराब की बरामदगी की गई जिसके बाद मामले की सुचना सकरा थाना की पुलिस को दिया गया वही मौके पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए दोनों युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks