LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS: मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक पर गोलीबारी, 10 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

BIHAR CRIME NEWS:मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे में अपराधी कैद हो गए।

सीएसपी संचालक पर हमला
सीएसपी संचालक पर हमला- फोटो : Reporter

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों ने हदें पार कर दी हैं। रविवार की शाम, तीन बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। घटना की पूरी जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


घटना कांटी थाना क्षेत्र के शनि मंदिर के समीप हुई। घायल सीएसपी संचालक दीनानाथ कुमार, जो सदातपुर के रहने वाले हैं, को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीनानाथ कुमार सीएसपी के साथ-साथ मणि कलेक्शन का भी काम करते हैं।

घायल ने बताया कि रात करीब 9 बजे जब वह और उनका भतीजा दुकान बंद कर रहे थे, तब तीन बाइक सवार अपराधी आए। इनमें से एक ने मनी ट्रांसफर करने की बात की, दूसरे ने मोबाइल रिचार्ज की। जब दीनानाथ शटर बंद कर रहे थे, तीसरे अपराधी ने पिस्तौल तानकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उनके पैर में गोली मार दी। इसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही कांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks