बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime News: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पुल पर बैठे तीन दोस्तों को मारा चाकू, हालत गंभीर

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने तीन दोस्तों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

gopalganj crime
criminal stabbed three friends - फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar Crime News: गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र जादोपुर शुक्ल गांव में अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों को चाकू गोद दिया। जिससे तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है।

जख्मी युवक की पहचान जादोपुर शुक्ल गांव निवासी राजेश्वर साह के बेटा बिट्टू कुमार,जंगबहादुर सिंह के बेटा आकाश  कुमार और हरि सहनी साह के बेटा छोटू साह के रूप में की गई। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी तीनों युवक गांव के ही एक पुल पर बैठकर बात कर रहे थे। तभी चार की संख्या में पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते चाकू निकाल कर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि मौके का फायदा उठा कर चारों हमलावर फरार होने में सफल रहे। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों के परिजनों को सूचित किया गया और सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में शुरू किया गया। लेकिन जख्मी बिट्टू की स्थिति में सुधार ना होता देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया।


फिलहाल इसकी जानकारी पुलिस को होने एक बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद जख्मी युवकों के परिजनो से बात कर जांच शुरू कर दी है। इस संदर्भ में जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चाकू लगने से तीन युवक जख्मी हुए ही एक की स्थिति नाजुक है। गोरखपुर में इलाज किया जा रहा है। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks