Bihar Crime News: पटना सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दोस्त ने अपनी ही दोस्त की हत्या 5 लाख रुपए की सुपारी देकर करा दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दोस्त ने पैसे की लेनदेन औऱ जमीन कारोबार में हुए विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने पटना के गांधी मैदान के नजदीक से हत्याकांड के मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूरे मामला का खुलासा हुए।
5 लाख की दी सुपारी
दरअसल, पूरा मामला पटना सिटी के आलमगंज का है। जहां एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को पैसे की लेनदेन और जमीन की कारोबार में हुए विवाद को लेकर 5 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करा डाली। हत्या से पहले अपराधियों ने उसके घर के नजदीक रहकर उसकी हर गतिविधियों की गहराई से रेकी की थी। इस मामले में जांच के क्रम में बुधवार को पुलिस ने पटना के गांधी मैदान के नजदीक से हत्या का मुख्य शूटर अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुआ खुलासा
पूछताछ के क्रम में अंकित ने हत्या से जुड़े हर पहलुओं पर पुलिस के सामने खुलासा किया। इस आधार पर पुलिस ने मुख्य शूटर सहित सुपारी देने वाले दोस्त को भी धर दबोचा है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुल्लेश झा ने बताया कि हत्या से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। दरअसल, 6 जून 2024 की सुबह अरुण कुमार अपने घर में फूल में पानी दे रहे थे। तभी दो व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल से आकर घर के दरवाजे के नजदीक अरूण कुमार को गोलियों से भून डाला था। घटना के बाद अरुण कुमार की पत्नी आशा कुमारी ने आलमगंज थाने में इस मामले में नौ लोगों को आरोपित बनाया था।
मुख्य शुटर धराया
उस समय आशा कुमारी ने इस घटना में शिशिर कुमार, दिव्या उर्फ दिव्यम, विकास कुमार गुप्ता, खड़बड़ गोप, छोटन गोप, राकेश कुमार, डीएम पप्पू, मंतोष कुमार महतो एवं मौली सोनार पर एक साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि अरुण कुमार एवं दिव्यम के बीच जमीन का व्यापारिक संबंध था पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गए और फिर दिव्यम ने ₹500000 की सुपारी देकर अरुण कुमार की हत्या करा डाली। इस मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट