Bihar crime news pappu yadav gets threat: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी एक कुरियर द्वारा भेजे गए पत्र के माध्यम से दी गई, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया है। इस पत्र में कहा गया है कि यदि पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया, तो उनके पूर्णिया स्थित आवास ‘अर्जुन भवन’ को 15 दिनों में बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने पत्र में अपना नाम कुंदन कुमार लिखा है और संपर्क के लिए अपना नंबर भी दिया है।
धमकी का कारण: बिश्नोई का फोन न उठाने पर नाराजगी
पत्र में धमकी देने वाले ने लिखा है कि लॉरेंस बिश्नोई जो वर्तमान में साबरमती जेल में बंद है, ने पप्पू यादव को कई बार फोन किया, लेकिन सांसद ने फोन नहीं उठाया। इसके चलते कुंदन कुमार ने पत्र में उन्हें चेतावनी दी कि उनकी "उल्टी गिनती" शुरू हो गई है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिल चुकी है। हाल ही में, 7 नवंबर को भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि पहले मिली धमकियों में से एक में धमकी देने वाले व्यक्ति का वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं था। इसके बावजूद, इस बार की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि यह सीधे तौर पर बिश्नोई गैंग का उल्लेख करती है।
दुबई से भी मिली थी धमकी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस नई धमकी से पहले पप्पू यादव को दुबई से भी एक धमकी भरा फोन कॉल आया था। इसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। बिहार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रभाव और लगातार मिल रही धमकियों के कारण उनकी सुरक्षा का मुद्दा और भी अहम हो गया है।
पुलिस और प्रशासन की ओर से अगली कार्रवाई
इस ताजा धमकी के बाद, पुलिस ने पत्र का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह देखा जाएगा कि धमकी देने वाले का बिश्नोई गैंग से वास्तव में कोई संबंध है या नहीं। इस तरह की घटनाओं के कारण प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा में कड़ी निगरानी रखने की संभावना है।