Bihar Crime News : नवादा के नक्सल प्रभावित इलाके कौवाकोल में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कौवाकोल प्रखंड के मोहुलियाटांड के रेहड़ी टोला में एक युवक का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव को पुलिस ने बरामद किया है।
मृतक की पहचान कारू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गांव में ही युवक का विवाद हुआ था. उसके बाद अब कारू का शव फांसी के फंदे से लटका मिला.
थाना प्रभारी ने बताया गया कि युवक के परिवार के लोग घर में नहीं थे. इसी दौरान युवक का शव फांसी पर फंदे पर मिलने की खबर आई. मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत होता है. वहीं परिवार के लोगों का कहना युवक एक लड़की से बातचीत किया करता था. मृतक के पिता द्वारा बताया गया कि गांव की ही एक लड़की से फोन पर बातचीत किया करता था. और लड़की के परिवार से कई बार विवाद भी हुआ था. आज मेरे बेटा की मौत हुई है। थाना में आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाया गया है।
परिवार के लोगों ने कहा कि पूर्व में मेरे बेटे के साथ लड़की के परिवार के लोगों ने मारपीट किया था। अब फांसी के फंदे पर झूलता शव मिला है। युवक के पिता ने कहा कि हम लोग प्राइवेट काम करते हैं. काम करने के लिए चले गए थे. जब शाम में आए तो पता चला कि बेटा ने फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी है. वहीं मौत के पीछे के मूल कारण क्या रहा यह अब पुलिस जाँच के बाद पता चलेगा.
नवादा से अमन की रिपोर्ट