Bihar Crime: गोपालगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फरार 133 आरोपितों पर पुलिस ने दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया है। इनमें हत्या, लूट, डकैती और अन्य संगीन मामलों में वांछित अपराधी शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित अदालतों से इश्तेहार जारी करने और कुर्की की अनुमति मांगी है।
फरार आरोपितों पर कुर्की की तैयारी
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने कई बार इन आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। अब अदालत से अनुमति प्राप्त होने के बाद, आरोपितों के घरों पर कुर्की और इश्तेहार की कार्रवाई की जाएगी।
संगीन मामलों में वांछित अपराधी
जिले के सिधवलिया, बैकुंठपुर, माधोपुर, बरौली, कुचायकोट, नगर थाना, जादोपुर, विशंभरपुर, गोपालपुर, महम्मदपुर, उचकागांव, थावे, हथुआ और मीरगंज थाना क्षेत्रों के फरार आरोपितों पर कार्रवाई की जा रही है।
इन आरोपितों पर घोषित इनाम
पांच हजार इनाम:
राजेंद्र यादव (भैंसही, मांझागढ़)
रूपेश राय उर्फ भुवर (हरखपुर, सारण)
मनोज सिंह (सिसवनिया, संतकबीर नगर, यूपी)
बिट्टू कुमार (कालीबाग, पश्चिम चंपारण)
अमित कुमार (शेख परसा, मांझागढ़)
आयान उर्फ राजा और आदिल (सुरहिया, बड़हरिया, सिवान)
मुन्ना हुसैन (सिसई, बैकुंठपुर)
अरबाज हुसैन और राजा हुसैन (दुबौली, बैकुंठपुर)
मनीष श्रीवास्तव (हरखैली, मीरगंज)
दो हजार इनाम: अन्य अपराधियों पर भी दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
अपराधियों पर इनाम लगाने का उद्देश्य
अपराधियों पर इनाम की घोषणा से आम जनता को उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह प्रणाली अपराध रोकने और न्याय सुनिश्चित करने में मदद करती है। इनाम की राशि अपराध की गंभीरता और आरोपी की गतिविधियों के आधार पर तय होती है।