LATEST NEWS

Bihar Land Survey:मुजफ्फरपुर में रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई, वंशावली के लिए घूस नहीं देने पर रड से युवक को पीटा

वंशांवली बनाने में धांधली

Bihar Land Survey: वंशावली बनाने में धांधली के कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है मुजफरपुर जिले से जहां वंशांवली बनाने में घूस लेने के मामले में एक रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई सामने आई है.  वंशावली बनवाने पहुंचे युवक ने जब मुखिया जी को रिश्वत नहीं दिया तो गुस्से में आकर मुखिया जी ने युवक पर कर दिया रड से प्रहार युवक का सिर फोड़ दिया. गंभीर हालत में युवक को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है. 

 मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के सिराजाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 2 का है जहां का रहने वाला लालटु कुमार आज सिराजाबाद पंचायत के पंचायत भवन पर मुखिया जी के पास वंशावली बनवाने को पहुंचा था  मुखिया जी के तरफ से वंशावली बनाने के लिए पैसे की मांग की गई तो युवक ने कहा कि वंशावली बनाने के लिए कहां पैसा लगता है बस इतना ही सुनते मुखिया जी गुस्से से लाल हो गए और युवक लालटू कुमार पर रड से प्रहार कर दिया जिसमें युवक का सर फट गया और युवक बुरी तरह जख्मी हो गया .

किसी तरह युवक ने अपने घर वालों को फोन लगाकर पूरे मामले की सूचना दी जिसके बाद घायल युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन में अपने पुत्र को इलाज के लिए सकरा के रेफर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया है फिलहाल परिजन घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हैं जहां युवक का इलाज जारी है .

वहीं पूरे मामले को लेकर जब संबंधित मुखिया से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद था . मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है हालाकी अभी घायल व्यक्ति द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही विधी सम्मत कार्रवाई की जाएगी .

वही अब मामले की गंभीरता को देखते हुए अब मामले में जिला प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है .मामले में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि सकरा प्रखंड के सिराजाबाद के मुखिया पर एक युवक के द्वारा वंशावली के नाम पर रिश्वत मांगे जाने की बात कही है और नहीं देने पर मार कर घायल कर देने की बात कही है. मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है.

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks