Bihar news: स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बड़ा कांड किया था. हालांकि बिहार प्रशासनिक सेवा के उक्त अधिकारी के खेल को विभाग के बड़े अधिकारियों ने पकड़ लिया. अब जाकर विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 6 तारीख को इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है.
osd के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन विशेष कार्य पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी. मुख्य जांच आयुक्त को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन विशेष कार्य पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा जो वर्तमान में मधेपुरा में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) के पद पर पदस्थापित हैं,इनके खिलाफ गंभीर आरोप है.
शिशिर कुमार मिश्रा ने बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के ही वर्ग 3 एवं 4 के कर्मियों के स्थानांतरण के प्रस्ताव को अनुमोदित किया. न्यायालय निर्णय का हवाला देकर याचिका कर्ता को अनुचित भुगतान करने का आदेश दिया. साथ ही अराजपत्रित तकनीकी एवं गैर तकनीकी स्वास्थ्य सेवा संवर्ग नियमावली-2022 के सेवा शर्त की रूपरेखा तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग के सचिव से पूर्व में कमेटी गठन के लिए अनुमोदित प्रस्ताव से अलग हटकर अन्य प्रस्ताव पर अनुमोदन प्राप्त करने का कार्य किया. स्वास्थ्य विभाग ने 1 फरवरी 2024 को ओएसडी शिशिर कुमार मिश्रा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेजा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे स्पष्टीकरण की मांग की. स्पष्टीकरण स्वीकार्य योग्य नहीं पाया गया. इसके बाद विस्तृत जांच के लिए विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है.