Bihar Criminals Crime: बिहार में 7 हजार अपराधियों को ढूंढ-ढूंढकर पकड़ेगी पुलिस! क्रिमिनलों का डेटाबेस तैयार, हाई सिक्योरिटी जेल में होगें बंद

बिहार पुलिस ने 7000 अपराधियों और नक्सलियों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी है। हाई सिक्योरिटी जेल बनाने का प्रस्ताव भी गृह विभाग को भेजा जाएगा।

Bihar Criminals Crime: बिहार में 7 हजार अपराधियों को ढूंढ-ढू
Bihar Criminals Crime- फोटो : AI GENERATED

Bihar Criminals Crime: बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने 4000 से अधिक पेशेवर अपराधियों और 3000 नक्सलियों का डेटाबेस तैयार किया है और अब इन्हें ट्रेस करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

कैसे हो रही है अपराधियों की तलाश?बिहार पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए डिजिटल सर्विलांस और डेटा ट्रैकिंग तकनीकों का इस्तेमाल शुरू किया है।पुलिस ने 7000 अपराधियों का डेटाबेस तैयार किया और इन पर लगातार नजर रखी जा रही है।राज्य के सभी जिलों में नक्सलियों और माफियाओं की गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है।जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी भी बढ़ाई गई है।

NIHER

हाई सिक्योरिटी जेल बनाने की तैयारी

बिहार पुलिस ने गृह विभाग को एक हाई सिक्योरिटी जेल बनाने का प्रस्ताव भेजने की योजना बनाई है।यह जेल उन अपराधियों के लिए होगी जो जेल में रहकर अपराधों की साजिश रचते हैं।इसमें आतंकी संगठनों और कट्टरपंथी अपराधियों को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।

Nsmch

बिहार में बड़े लूटकांडों पर कार्रवाई

हाल ही में बिहार में भोजपुर, पटना और पूर्णिया के तनिष्क और जीवा ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट हुई थी। जांच में पता चला कि इस लूट की साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद अपराधियों ने रची थी।

16 आरोपी गिरफ्तार, तीन का एनकाउंटर

तीन आरोपियों का एनकाउंटर हुआ, जिसमें चुनमुन झा की मौत हो गई।दो अन्य अपराधी विशाल कुमार और कुणाल कुमार को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।देशभर के 6 राज्यों— जम्मू-कश्मीर, गुड़गांव, छत्तीसगढ़, यूपी (मिर्जापुर) और कर्नाटक (बेंगलुरु) से 13 अन्य आरोपी पकड़े गए।लूटे गए 2.5 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण बरामद किए गए।

बिहार पुलिस का संदेश: अपराध मुक्त राज्य की ओर

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने प्रेस वार्ता में कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है।बिहार पुलिस के साथ एसटीएफ, डीआईजी और एसपी की टीम दिन-रात ऑपरेशन चला रही है।

क्या है सरकार की योजना?

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए डिजिटल सर्विलांस सिस्टम मजबूत किया जा रहा है। राज्य में पुलिस बल और निगरानी टीम को और अधिक संसाधन दिए जा रहे हैं। हाई-सिक्योरिटी जेल का प्रस्ताव जल्द पास होने की उम्मीद है।

पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है

बिहार में अपराध और नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। आने वाले समय में हाई सिक्योरिटी जेल और कड़े कानूनों के जरिए अपराधियों का सफाया करने की योजना पर काम चल रहा है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध मुक्त बिहार की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।